गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
पुराना मेला ग्राउंड स्थित राधा कृष्ण भवन (मानस भवन ) में आयोजित कार्यक्रम में 30 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई के मुख्य आतिथ्य में एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका विदिशा की पूर्व अध्यक्ष दीदी ज्योति शाह , श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष डॉ विमल चंद ओसवाल, इनकम टैक्स सलाहकार पदम चंद जैन, नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी के विशेष आतिथ्य में नगर एवं ग्रामीण अंचलों की गरीब महिलाओं को क्रमशः 10 मशीनें श्री दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ, 10 मशीनें विनोद कुमार शाह परिवार एवं 10 मशीनें गोविंद नारायण खंडेलवाल परिवार की ओर से कुल 30 सिलाई मशीन पैरदान सहित भेंट कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जिससे वह अपने परिवार का लालन – पालन कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य योगेश शाह ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।नागरिक सेवा समिति गंजबासौदा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथियों ने आयोजकों श्रीदमयंती धर्म कांटा परिवार, विनोद कुमार शाह परिवार, तथा गोविंद नारायण खंडेलवाल परिवार का शाल श्रीफल एवं पुष्प हारो से स्वागत – सम्मान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में शाह परिवार द्वारा मुक्तिधाम में चल रहे निर्माण कार्यों मैं सहयोग हेतु पचास हजार रुपए की छठवीं किस्त मुक्तिधाम के सदस्यों स्वदेश शर्मा लोकेश सक्सेना, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी एवं संतोष शर्मा को भेंट की जिससे मुक्ति धाम का कार्य गति पूर्वक जारी रहे। वही नागरिक सेवा समिति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का भी शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम मैं वरिष्ठ समाजसेवी रमेश शाह , समाजसेवी योगेश शाह , रामायण मंडल ट्रस्ट के सचिव सुरेश कुमार तनवानी, श्रीमती दमयंती बैंन ,जयेश शाह, श्रीमती दीपा शाह, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल तनवानी, शंभू दयाल शर्मा , ब्रजकिशोर सुहाने, सतीश अग्रवाल, एम.के.जाटव, तुलसीराम नामदेव, संतोष शर्मा ,विनीत अरोरा, सुभाष शाह, चंद्रशेखर ताम्रकार, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ ए के रोहिले ,सुरेश ताम्रकार ,राम गोपाल गुप्ता ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , कैलाश नारायण अग्रवाल, पत्रकार लोकेश सक्सेना, मनोज शाह, लाल बहादुर ताम्रकार, श्रीमती नीता विनोद शाह , श्रीमती राधा देवी गोविंद नारायण खंडेलवाल ,स्वदेश शर्मा , नाटूभाई पटेल ,गुलाब सिंह चंदेल,जयाबेन पटेल, श्रीमती सविता नानजी भाई , श्रीमती कुसुम राधेश्याम साहू ,दयाशंकर जायसवाल, चेतन शाह ,प्रवीण गोसर ,प्रदीप नेमा, रमेश चंद माहेश्वरी ,रविंद्र उपाध्याय , सोनू अरोरा, तेंगुरिया जी, विक्की अरोरा, जगदीश भावसार, अतुल शाह, देवी प्रसाद भावसार, देवी लाल कुशवाह, संतोष शर्मा सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।