गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त एसडीएम, जनपदों के सीईओ तथा विभिन्न विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों का अपडेट डाटा एनआईसी कक्ष को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर चुनावी डाटा निर्धारित प्रपत्रों में ऑन लाइन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखण्डो में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दूसरे विकासखण्डो में मतदान प्रक्रिया संपादित कराने हेतु दायित्व सौंपे जाएंगे। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि एनआईसी को कर्मचारियों का डाटा प्रेषित करने से पहले उसका बारिकी से अध्ययन कर लें ताकि उस डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए है ट्रांसफर हो गया है अथवा शासकीय अवधि के दौरान निधन हो गया है। इस प्रकार के मामले प्रेषित डाटा में शामिल ना रहे का पूरा ध्यान कर परीक्षण उपरांत ही प्रेषित करें।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप क्रियान्वित की जा रही है। एक ही मतदान केन्द्र पर पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों हेतु मतदान प्रक्रिया संपादित होगी। उन्होंने बताया कि पंच, सरपंच के निर्वाचन हेतु मत पत्रों का उपयोग किया जाएगा जबकि जनपद व जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए है उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में बिजली, पहुंच मार्ग तथा पानी इत्यादि बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होनें कहा कि मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग सुव्यवस्थित रूप से हो ताकि मतदान दल कर्मियों को कही भी मार्ग अवरूद्ध के कारण परेशानियों का सामना ना करना पडें। ऐसे सडक मार्ग जिनकी पुल पुलियो का मरम्मत कार्य कराया जाना है शीघ्रतिशीघ्र इसे पूरा कराया जाए।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागो के अधिकारियों से कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी होने से पहले ऐसे विकास, निर्माण कार्य जो स्वीकृत है उन सबको शुरू कराना सुनिश्चित करें। अधिसूचना जारी तिथि के उपरांत कोई भी नया निर्माण विकास कार्य शुरू नही कराया जाएगा।