गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @भोपाल रविकांत उपाध्याय/
केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हरी झंडी दिखाकर 16 अक्टूबर को शाम 5.55 बजे भोपाल से रवाना होने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस को पुनः संचालन के लिए रवाना किया और ट्रेन में सवार होकर स्वयं भी विदिशा रेलवे स्टेशन तक सफर किया। विदिशा में अप डाउनर्स यूनियन के लोगों ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर समस्याएं बताई और निराकरण की मांग की। इस ट्रेन के संचालन पुनः शुरू होने से यात्रियों ब अपडाउन करने बालों में खुशी देखी जा रही है। हालांकि अभी इस ट्रेन को स्पेशल के नाम से ही चलाया जाएगा और रिजर्वेशन से ही टिकिट मिलेगा।
ज्ञात हो कि यह ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से शाम 5:55 बजे रवाना होगी। वहीं दमोह से चलने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 10:35 बजे भोपाल आती है। यह ट्रेन भोपाल से दमोह के बीच चलती है। इसमें हजारों अपडाउनर रोजाना सफर करते हैं, जो इस ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण परेशान हो गए थे। अपडाउनर लंबे समय से उक्त ट्रेन की सेवा बहाल करने की मांग कर रहे थे। जल सत्याग्रह करने से लेकर पदयात्रा तक निकाल चुके थे। हालांकि अपडाउनरों की बाकी सुविधाओं को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
राज्यरानी की समय सारणी
ट्रेन 01161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से शाम 5:55 बजे चलकर, रात 10:45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से तड़के 5:30 बजे चलकर सुबह 10:35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन भोपाल व दमोह स्टेशन के अलावा रास्ते में विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज एवं पथरिया स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।