गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को अल्पप्रवास पर विदिशा आए। राज्यपाल पटेल ने उदयगिरी की गुफाओं का भ्रमण कर जानकारियां प्राप्त की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विजिटर रजिस्टर पर अंकित किया कि उदयगिरी की गुफाएं इतिहास को वर्णित कर साक्ष्य प्रमाण दे रही है अदभुत है। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उदयगिरी की गुफा क्रमांक छह जो सनकणिका गुफा के नाम से जानी जाती है के संबंध में गाइड ने बताया कि यहां से सनकणिका नाम की स्थानीय जनजाति के मुखिया का एक अभिलेख मिला है जिसमें उत्तर पूर्व मालवा पर चन्द्रगुप्त द्वितीय की विजय का उल्लेख किया गया है। यह गुफा भगवान शंभु (शिव) को समर्पित हैं वर्तमान में एक योनिपीठ के ऊपर एक शिवलिंग स्थापित है यहां पर महिषासुरमर्दिनी का संभवतः पहली बार अंकन किया गया जिसमें महिषासुर को दो भाग में चिरते हुए दर्शाया गया है इस गुफा के पास ही एक छोटी गुफा में मृतिकाओं की खंडित प्रतिमाएं है जिनके साथ वीरभद्र या शिव का अंकन है। गणेश का भी यहां मूर्तिरूप में प्रारंभिक अंकन देखने को मिलता है।
गुफा नम्बर पांच बराह, गुफा नम्बर 13 शिवसांई विष्णु (शंखलिपि), गुफा नम्बर 19 अमृत गुफा (चौथी शताब्दी), निर्माण गुफा (चंद्रगुप्त द्वितीय) तथा गुफा नम्बर सात स्थानीय लोग इस गुफा को तवा गुफा के नाम से जानते है। क्योंकि इस गुफा के ऊपरी भाग में एक बडी गोलाकार स्पाट तल वाली शिला है जो कि देखने में तवे की तरह लगती है। यहीं पर चन्द्रगुप्त द्वितीय के मंत्री वीर सेन द्वारा उत्कीर्ण गुप्तकालीन ब्राही लिपि में अभिलेख है जिसके अनुसार दुनिया को जीतने के लिए सम्राट चंद्र द्वितीय निकले थे। वह अभिलेख एक मात्र लिखित साक्ष्य है। जिसमें सम्राट चंद्रगुप्त द्धितीय की विजय यात्रा का वर्णन मिलता है।
इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रभारी एएसआई संदीप मेहतो, गाईड सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने उदयगिरी गुफाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया है। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा भी मौजूद रहें।
राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने स्थानीय रहवासियों से संवाद
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उदयगिरी के प्रवास के दौरान सबसे पहले गुफाओ का अवलोकन कर जानकारियां प्राप्त की। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से ग्राम सुनपुरा के रहवासियों ने सौजन्य मुलाकात की इस दौरान राज्यपाल ने युवाजनों से पढाई लिखाई करने पर बल दिया साथ ही ग्राम में कौन-कौन से कार्य किए जा रहे है कि जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान श्रीमती मोहरबाई यादव से ग्राम की आबादी, विकास कार्यो तथा बच्चों की शिक्षा के प्रबंधों के संबंध में चर्चा की है। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत डॉ योगेश भरसट के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहें।