mantrashakti banner

अम्बानगर में विधिक सहायता शिविर आयोजित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायधीश महोदय विदिशा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत सोमवार को ग्राम अंबानगर शासकीय माध्यमिक शाला भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार जैन प्रथम जिला न्यायाधीश गंजबासौदा के न्यायालय के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश बासौदा द्वारा की गई ।

विधिक सहायता शिविर में आम जनों को निशुल्क विधिक सहायता दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम शिक्षा का महत्व , लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम कन्या भ्रूण हत्या एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई एवं स्मृति के रूप में विद्यालय प्रांगण में दो फलदार पौधों का रोपण किया गया ।

इस अवसर पर राजेश सक्सेना अधिवक्ता, जसवंत सिंह दांगी पैनल अधिवक्ता, उषा अग्रवाल सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास, तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा से भारती उईके, देवेंद्र साहू पीएलव्ही एवं अध्यक्ष रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति गंजबासौदा , आस्था दुबे पीएलव्ही ,नेतराम अहिरवार पीएलव्ही एवं पंचायत के प्रतिनिधि सहित अधिक संख्या में आम जन उपस्थित हुए ।

Some Useful Tools tools