mantrashakti banner

सरस्वती विद्या मंदिर में भूमिपूजन समारोह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

सरस्वती विद्या मंदिर गंजबासौदा में अटल टिंक रिंग (एटीएल) लैब का उद्घाटन एवं गांधी चौक विद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमति लीना जैन विधायक गंजबासोदा, राकेश जादौन जिला अध्यक्ष बीजेपी के विशिष्ट आतिथ्य तथा सुरेश देव अध्यक्ष वीर सावरकर शिक्षा समिति गंजबासौदा की अध्यक्षता व विभाग समन्वयक गुरुचरण, विदिशा जिला प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह रघुवंशी, योगेश शाह एवं मंदिर प्रबंध समिति नेमीचंद एडवोकेट, देवेंद्र यादव , गोविंद पटेल, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, नीलेश अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Some Useful Tools tools