अवैध परिवहन करते ट्रक व ट्रेक्टर-ट्राली किए जब्त

खनिज विभाग कर रहा अवैध उत्खनन व परिवहनो पर सख्त कार्यवाही

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए विशेष रणनीति तय की है जिसके तहत छापामार कार्यवाही और औचक निरीक्षण जारी हैं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देशो के अनुपालन तहत रात्रि में भी विभिन्न स्थलों, चौराहो पर निरीक्षण कार्य विभाग के अधिकारी व निरीक्षको द्वारा किया जा रहा है।

                जिला खनिज अधिकारी मेहताब सिंह रावत ने बताया कि गतरात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 38 एच 0349 में गिट्टी का अवैध परिवहन तथा एक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत बजरी परिवहन करते पाए जाने पर उक्त दोनो वाहनो को नटेरन थाना के सुर्पुद किया गया है। वाहनो के मालिकों पर मध्यप्रदेश गौण खनिज अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रचलित है।

Some Useful Tools tools