VIDISHA SP ने की समीक्षा, महिला अपराधों और नशे के कारोबार पर अंकुश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

नवागत पुलिस अधीक्षक व दबंग पुलिस अफसर के रूप में विख्यात आईपीएस श्रीमति मोनिका शुक्ला ने गंजबासौदा शहर व देहात पुलिस की समीक्षा वैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान प्रकरण लंवित पाए जाने पर पुलिस कर्मियों को फटकार लगाकर समय पर काम करने की नसीहत दी गई।
पत्रकार वार्ता में बताई प्राथमिकताएं
एसपी शुक्ला ने बासौदा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। पुलिस कर्मी शहर व वार्डो में जाकर कानून व्यवस्था बनाएंगे। नुक्कड़ नाटक व जन संवाद के माध्यम से स्थानीय समस्याओ का पता लगाकर उसका हल करेगे। गुंडा फाइल खोलकर शातिर बदमाशो पर कार्रवाई की जाएगी। आदतन अपराधियो की निगरानी की जाएगी।

महिला अपराधों पर लगाम
क्षेत्र में महिला अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। छेड़छाड़ व दुष्कर्म के केस में फरियादियों से लगातार संपर्क कर जानकारी ली जाएगी कही अपराधी उन्हें परेशान तो नही कर रहे हैं। जिधर माहौल असुरक्षित हैं उधर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नशे के कारोवार पर अंकुश
पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने कहा कि नशे के कारोवार पर अंकुश लगाया जाएगा। पूर्व के अपराधियों की निगरानी कर इस कारोवार की जड़ तक पहुँचकर इसे खत्म किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शाम के समय वाहनों की जांच व गस्ती लगाने की बात कही है।
इस अवसर पर एसडीओपी भारत भूषण शर्मा, शहर टीआई श्रीमति सुमि देसाई, देहात प्रभारी महेंद्र शाक्य सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools