SIRONJ MLA ने दिव्यांगों को बाटें यंत्र, किया सम्मान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/ 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस पर सेवा एवं समर्पण आयोजन के अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय लटेरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने दिव्यांग जनों को ट्राय-साईकल, छड़ी, बैशाखी, श्रवण यंत्र आदि उपकरण वितरित कर उनका तोलिया एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि दिव्यांग हमारे परिवारों के अभिन्न आत्मीय अंग हैं। हम उनका सम्मान करें, प्रेम सहित व्यवहार करें,यही निवेदन है। कार्यक्रम में अधिकारीगण व नेता मौजूद थे।

Some Useful Tools tools