पितृपक्ष में श्रीमद्भागवत कथा , कलश यात्रा निकाली

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

सदर बाजार स्थित श्री मुरलीधर छैल विहारी मंदिर परिसर में पितृपक्ष के उपलक्ष्य में पितरों की मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत का मूल पाठ व पितरों की कथा का आयोजन किया जा रहा है। नगर के धर्माधिकारी पंडित केशव शास्त्री के श्रीमुख से कथा का वाचन किया जाएगा।

सोमबार को श्री शीतला धाम से मंदिर परिसर तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। केशव गुरु जी ने कहा कि शुभकार्य का शुभारंभ कलश से होता है क्योंकि जल तत्व श्री गणेश का ही रुप है। अतः कलश यात्रा निकाली जाती है। कलश यात्रा का अनेक जगह स्वागत किया गया।  इस अवसर पर सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Some Useful Tools tools