mantrashakti banner

चुनौतियों को अवसर में बदलें भाजपा कार्यकर्ता : हितानंद शर्मा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/

भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति जिला विदिशा की प्रथम बैठक सिरोंज स्थित श्री महामाई मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह-संगठन महामंत्री हितानंद जी शर्मा ने भाजपा मण्डलों को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने का आग्रह किया। साथ ही मतदान केन्द्र, ग्राम/शहरी केन्द्र तथा मण्डलों को स्वाबलंबी बनाने के निर्देश दिये। आपने सभी इकाईयों को मजबूत करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला तथा उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदलने की कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की। 

संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष जी तिवारी ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष में उनके अच्छे गुण एवं विचारों को आत्मसात करने का सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। 

सांसद सागर राजबहादुरसिंह जी ने प्रदेश एवं देश की सरकार को गांव, गरीब, किसान एवं मजदूरों की हितैषी सरकार बताया और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रदेश एवं देश को विकास एवं जनहित के उच्च शिखर पर ले जा रहें हैं। 

जिलाध्यक्ष डॉ. राकेशसिंह जी जादौन ने विगत महिनों में संपन्न कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 

जिला बैठक में विधायक उमाकांत जी शर्मा, विधायक हरिसिंह जी सप्रे, विधायक श्रीमती लीना जी जैन, विधायक श्रीमती राजश्रीसिंह जी तथा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सुखप्रीत कौर जी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मुकेश जी टण्डन सहित प्रदेश एवं जिले के अनेक जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष/महामंत्रीगण एवं जिला कार्यसमिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 

महामाई के किए दर्शन कर लिया आशीर्वाद 

जिला बैठक में शामिल होने आए अतिथियों व पदाधिकारीगणो ने श्री महामाई माता के दर्शन कर आशीर्वाद गृहण किया। सहभोज भी आयोजित हुआ।  क्षेत्रीय विधायक उमाकांत जी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

Some Useful Tools tools