श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकला विशाल चल समारोह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/


श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति गंजबासौदा व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में सोमबार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशाल चल समारोह आयोजित किया गया।

चल समारोह में भजन मंडलियां भजन गाते हुए चल रही थी। पहलवानों द्वारा करतब दिखाए गए।

गांधी चोक स्थित रामजानकी मंदिर परिषर में दही हांडी फोड़ी गई। चल समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की जगह जगह पूजन अर्चन की गई।

 

Some Useful Tools tools