mantrashakti banner

वरिष्ठ नागरिक व रिटायर्ड फौजियों का किया सम्मान

कोरोनाकाल में घरों में कैद हो रहे थे बोर, कुछ घण्टे हँसी-खुशी से निकले, आपस मे साझा किए अनुभव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

सिरनोटा बाला सेठ परिवार द्वारा मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ नागरिक व रिटायर्ड फौजियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।

बड़े स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में  551 वरिष्ठ नागरिक आमंत्रित किए गए थे। जबकि 51 रिटायर्ड फौजियों को बुलाया गया था। इस मौके पर हँसी-खुशी के पल विताने के साथ आपस मे कोरोनाकाल के अनुभव साझा करने का मौका मिला।

वरिष्ठ व्यापारी  संजय जी जैन टप्पू व उनकी पत्नी क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना जैन द्वारा सभी का सम्मान किया गया। उनके गैर राजनीतिक आयोजन की खूब सराहना की जा रही है।

 

Some Useful Tools tools