जिले के वैज्ञानिक पद्धति से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, रेशम पालन कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने बाले किसानों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
सहायक संचालक (आत्मा) किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) वर्ष 2020-21 हेतु जिले के वैज्ञानिक पद्धति से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, रेशम पालन कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषक समूहों को पुरूस्कृत किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरूस्कार (संख्या पाँच कृषक कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र) राशि 20,000 रूपये प्रति पुरूस्कार, विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार (संख्या पच्चीस कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र) राशि 10,000 रूपये, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार (संख्या दस कृषक कृषि एवं संबंद्व क्षेत्र) राशि 25,000 रूपये प्रति पुरूस्कार प्रदाय किये जायेगें।
इस हेतु निर्धारित आवेदन में जानकारी भरकर अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 तक विकास खण्ड कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। संबंधित अधिक जानकारी के कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ब्लॉक टेक्नोलॉजी मेनेजर आत्मा से संपर्क करें।