mantrashakti banner

अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें अधिकारी- कलेक्टर

कलेक्टर ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में राजस्व कार्यो की भी समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कम से कम 70 प्रतिशत राजस्व प्रकरणो का निराकरण प्रत्येक राजस्व अधिकारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फसल क्षति के कार्यो की भी समीक्षा की है। 
कलेक्टर डॉ जैन ने शासकीय उचित मूल्य दुकानो की आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न में किसी भी प्रकार की धोखाधडी ना हो, फुटकर खरीदने वालो के द्वारा शासकीय अनाज की खरीदी ना की जाएं। प्रत्येक एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्रों की ऐसी उचित मूल्य दुकानो तथा खरीदने वालो की गोपनीय जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रेषित करें।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि छह माह से अधिक से सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के लंबित प्रकरणो को टीएल बैठक में शामिल किया जाए
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिन स्थलों पर राहत शिविर संचालित किए जाने है उन स्थलों पर बुनियादी आवश्यतओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए ताकि बाढ प्रभावितों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडें।

नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित व्हीसी समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह, विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय कुमार शानू देवडिया और श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विदिशा शहरी एवं ग्रामीण तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Some Useful Tools tools