mantrashakti banner

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 12 दिवसीय श्रीशिव महापुराण महोत्सव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/

धर्मकांटा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बारह दिवसीय श्रीशिव महापुराण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलशयात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा में शामिल मुख्य यजमान एससी जोशी सपत्नीक अपने सिर पर श्रीशिव महापुराण धारण कर चल रहे हैं महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई । वैदिक विधि विधान के साथ श्री शिवपुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ किया।

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति धर्मकांटा के बीके पाठक ने बताया कि शिवपुराण कथा 19 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से कथा वाचक पण्डित प्रमेहानन्द जी शास्त्री के श्रीमुख से किया जा रहा है। कथा में भगवान भोलेनाथ की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया जा रहा है।

कलश यात्रा में घनश्याम तिवारी, सुवह सिंह रघुवंशी, आशुतोष पाठक, गणेशराम रघुवंशी, मनोज शर्मा सहित श्रद्धालु शामिल थे। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से शिवपुराण महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

 

Some Useful Tools tools