कमिश्नर एवं कलेक्टर ने बाढ पीडितों से संवाद किया
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
प्रकृति की मार झेल रहे बाढ पीडितों को अब किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडें़ इसके लिए आवश्यक पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। इस प्रकार के निर्देश सोमवार को भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने विदिशा के बाढ प्रभावित विशनपुर ग्राम में भ्रमण के दौरान दिए है।
संभागायुक्त श्री कियावत और कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बाढ पीड़ितों से संवाद कर बाढ के उपरांत उन्हें मुहैया कराई गई आवश्यक सहायताओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार का विलम्ब तो नही हुआ है। संभागायुक्त श्री कियावत ने बाढ पीडितों को अन्यत्र आबादी वाले क्षेत्रों में विस्थापित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। ग्राम विश्नपुर के बाढ पीडितोंं से संवाद कर संभागायुक्त ने जाना चाहा कि फसलों का सर्वे हुआ है कि नही, कौन-कौन सी फसले बोई गई है, पेयजल का शुद्धिकरण कार्य हुआ है की नही, बिजली की आपूर्ति सतत बनी है कि नहीं, स्वास्थ्य उपचार शिविर का आयोजन हुआ है कि नहीं, गांव में मजदूरी हेतु क्या प्रबंध है। बाढ पीडितो को आरबीसी के प्रावधानो के तहत अनाज उपलब्ध कराया गया है कि नहीं, मकानो की क्षति का सर्वे कार्य पूर्ण हुआ है की नहीं। इसके अलावा पशु उपचार केम्प का आयोजन हुआ है की नहीं।
संभागायुक्त श्री कियावत को बाढ पीड़ितों ने अवगत कराया कि उन्हें समय पर भोजन, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है,पटवारी द्वारा सर्वे कार्य कराया जा चुका है। ग्राम में एक भी जनहानि नहीं हुई है। मौके पर मौजूद पटवारी ने सर्वे बिन्दु के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। पटवारी ने बताया कि विशनपुर में 443 परिवार प्रभावित हुए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने विशनपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर बाढ पीडितों से भी चर्चा की है। यहां महिलाओं और पुरूषों ने बाढ के दौरान उत्पन्न स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र ही सहायता दिलाने की बात रखी है।
कलेक्टर डॉ जैन ने भ्रमण के दौरान बाढ पीडितों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि राहत राशि के प्रकरण तैयार किए जा रहे है। एक दो दिवस के भीतर पीड़ितों के बैंक खातो में राशि जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।