कोविड19 टीकाकरण सोमबार को, केंद्रों की सूची देखें

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ विदिशा रविकांत उपाध्याय

कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के संचालित अभियान के तहत सोमवार नौ अगस्त को जिले के तीन विकासखण्डो में कोविशील्ड के दोनो डोज तथा जिन ब्लाको मेंं पूर्व से उपलब्ध को-वैक्सीन का केवल द्वितीय डोज का टीकाकरण कार्य संपादित होगा।
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सोमवार नौ अगस्त के लिए वैक्सीनेशन हेतु कोविशील्ड वैक्सीन का आवंटन तीन विकासखण्डो के लिए कुल 8500 वैक्सीन आवंटित की गई है जिसमें विदिशा विकासखण्ड के लिए 3500, बासौदा के लिए 3000, ग्यारसपुर के लिए 2000 वैक्सीन आवंटित की गई है।

गंजबासौदा के टीकाकरण केंद्रों की सूची

Some Useful Tools tools