mantrashakti banner

भारी बारिश में भी विधायक जी ने मौके पर जाकर जाने हालात, सुधार के निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/

सिरोंज-लटेरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उमाकांत जी शर्मा ने शुक्रवार को भारी बारिश ब दलदल के बीच मौके पर जाकर हालात जाने और वार्डवासियों से समस्याएं सुनकर सुधार के निर्देश दिए।

विधायक शर्मा जी ने वार्ड 3 और 10में भारी वर्षा से उत्पन्न जल भराव से उत्पन स्थितियों देखा और समस्याओं को जाना।

इस मौके पर एसडीएम श्रीमति अंजलि जी शाह, एसडीओपी अजित कुमार जी पटेल, सीएमओ रमाशंकर जी शर्मा, टीआई गिरीश जी दुबे, उपयंत्री अशरफ जी खान सहित विधायक प्रतिनिधि रमेश जी यादव, पूर्व नपाध्यक्ष संतोष जी चौरे, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष हरिबाबू जी भार्गव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पारस जी तारण, रामस्वरूप जी राणा, संतोष जी रघुवंशी, रिंकू जी यादव सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools