प्रवेश से वंचित छात्रों को निजी शालाओं में 16 अगस्त से मिलेगा पुनः प्रवेश, 4 से11तक होगी च्वाइस अपडेट – डॉ.श्रद्धा तिवारी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम चरण की लाटरी के बाद आवंटित शालाओं की निवास से अधिक दूरी या अन्य किन्ही कारणों से प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों के लिए राज्य शासन द्वारा एक और अवसर दिया गया है।


राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रवेश हेतु पर्याप्त संख्या में आवेदन ही नहीं आने तथा प्रथम चरण की लॉटरी में आवंटित शालाओं में बहुत से छात्रों द्वारा प्रवेश न लेने के कारण पूरे प्रदेश में निजी शालाओं की इनके लिए आरक्षित सीटें बड़ी संख्या में रिक्त रह गईं थीं।

प्रदेश भर के ऐसे छात्र जिन्होंने आवंटित शालाओं में अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वे 4 अगस्त से 11 अगस्त तक अपनी शाला च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। जिसकी ऑन लाइन लाटरी 14 अगस्त को निकाली जायेगी। ये छात्र द्वितीय चरण की इस लॉटरी में आवंटित शालाओं में 16 अगस्त से प्रवेश ले सकेंगे।
डॉक्टर तिवारी ने आगे बताया कि द्वितीय चरण की इस लॉटरी में केवल वही छात्र शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रवेश आवेदन हेतु पूर्व निर्धारित तिथि 09 जुलाई तक आवेदन किया था और सत्यापन केद्रों में अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर पात्र घोषित हुए थे। नवीन आवेदक इसके पात्र नहीं होंगे।