mantrashakti banner

औषधियों-फल व छायादार पौधों का रोपण कर लिया देखभाल का संकल्प, लायंस क्लब ने किया पौधरोपण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/

लायंस क्लब गंजबासौदा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला रोड पर मित्रता दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत औषधीय पौधे, फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया।

लायंस क्लब की विनीता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर पीपल, बेलपत्र, जामफल, सीताफल , आम इत्यादि के पौधों का रोपण उनकी देखभाल व संरक्षण का संकल्प लिया।
लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन आरती गर्ग ने  बताया गया कि पर्यावरण को स्वच्छ शुद्ध हवा ऑक्सीजन के लिए नियमित रूप से पौधों का रोपण होना जरूरी है। जिससे ऑक्सीजन की कमी वातावरण में ना हो । आगे आने वाली पीढ़ी के लिए इन पौधों का रोपण करना जरूरी है तभी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन सरल सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी। पीपल का पेड़ हमें 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है।

पौधरोपण में क्लब की अध्यक्ष लायन आरती गर्ग, लायन नीलम रघुवंशी, लायन विजय अरोरा, लायन विनीता गोयल, कैलाश नारायण जी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल मंकू जी व श्रीमती अंगूरी देवी उपस्थित थी।

Some Useful Tools tools