मठ-मंदिरों से समाप्त हो सरकारी नियंत्रण – आलोक कुमार, विहिप मध्यभारत प्रांतीय वैठक आयोजित,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

मठ-मंदिरों से सरकारी नियंत्रण समाप्त होना चाहिए। केंद्र सरकार को कानून बनाकर आश्रम व मंदिरों का नियंत्रण हिंदू समाज को सौपना चाहिए, जिससे समाज इन मंदिरों आश्रम का संचालन व देखरेख कर सकें। इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर मांग करेगा। यह बात भोपाल में विहिप आयोजित मध्य भारत प्रांत की बैठक में विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार जी ने कही।

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश में जब मस्जिदों का संचालन बक्फ बोर्ड, गुरुद्वारे का संचालन प्रबंधन कमेटी, इसी प्रकार चर्च का संचालन मिशनरी संस्थाएं करती हैं फिर हिंदू समाज की धार्मिक संस्थाओं पर सरकार नियंत्रण क्यों करती है…? उसे वापस समाज को सौपना चाहिए । इसके लिए देशभर में विहिप जागरूकता पैदा कर आंदोलन चलाएगी। 


उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए संग्रहित हुए हैं। 2024 तक श्री राम मंदिर के श्री रामलला फ्लोर का काम हो जाएगा, इसके प्रयास किए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि छल-वल व धोखे से विभिन्न तरीकों से हिंदू समाज का मत परिवर्तन किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

तीसरी लहर में 1 लाख गांव तक संपर्क
केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार जी ने कहा कि कोरोना की तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए विहिप द्वारा विभिन्न हिंदू संगठनों की सहायता लेकर एक लाख गांव और बस्तियों तक पहुंच कर जन जागरण किया जाएगा। तथा पीड़ित पीड़ितों की मदद की जाएगी । मध्यप्रदेश के साढ़े सात हजार बस्तियों व गांव में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। वैज्ञानिकों द्वारा संभावित तीसरी लहर बच्चों पर देखते हुए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि कोरोना से बचा हो सके
इस अवसर पर विहिप प्रांतीय मंत्री राजेशजी तिवारी द्वारा निर्मित श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चित्र स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इस बैठक में विहिप के प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह जी चौहान, सुनील जी यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।