गुम हुए पिता को देख पुत्र के छलके आंसू, गंजबासौदा पुलिस के प्रयासों से बिछड़े हुए एक, दिया धन्यवाद

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@रमाकांत उपाध्याय/

बासौदा पुलिस की मानवीय पहल के बाद खोजबीन करने पर एक वेटे को उसके खोए हुए बुजुर्ग पिता मिल गए। गुम हुए पिता को देख पुत्र की आंखों से खुशी के आँसू निकल आए। उसने पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार माना है।

जानकारी के अनुसार 9जुलाई को फरियादी बबलू प्रजापति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता परसराम प्रजापति उम्र 65 साल 6 जुलाई 2021 से घर से बिना बताए कहीं चले गये है ।अभी तक घर पर वापस नहीं आये है । सूचना पर थाना शहर में गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। गुमशुदा परसराम प्रजापति की तलाश के लिए थाना प्रभारी शहर श्रीमती सुमी देसाई के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक शिवेंद्र पाठक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश के हर संभव प्रयास किए । गुमशुदा के फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों एवं जिलों में भेजे गए एवं सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए गए इसी दौरान सूचना मिली की गुमशुदा परसराम प्रजापति अपने घर से बिना बताए जाकर ओंकारेश्वर जिला खंडवा मैं है। जिसे खंडवा पुलिस एवं गुमशुदा के परिजनों के माध्यम से थाना गंजबासौदा शहर बुलवाकर गवाहों के समक्ष गुमशुदा परसराम प्रजापति को दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा के कथन लेख गए जिसने अपने कथनों में बताया कि मैं घर से बिना बताए ओमकारेश्वर तीर्थ यात्रा में में चला गया था जो कि खंडवा पुलिस एवं परिजनों के फोन लगाने पर मैं वापस गंज बासौदा आ गया हूं और मेरे साथ किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है । इस दौरान गुमशुदा के बेटे बबलू प्रजापति के आंखों में खुशी के आंसू थे और उसने पुलिस को धन्यवाद दिया कि आपने मेरे पिता को खोज लिया है। बाद गुमशुदा परसराम प्रजापति को उसके बेटे बबलू प्रजापति को सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना गंजबासौदा शहर के उपनिरीक्षक शिवेंद्र पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक आधार सिंह, आरक्षक हर्षवर्धन चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Some Useful Tools tools