सरकार की सदबुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा/रमाकांत उपाध्याय

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मचारी, रोजगार सहायक व जनपद पंचायत के संविदा कर्मचारियों द्वारा 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की जा रही है।


मंगलवार को गंजबासौदा जनपद पंचायत परिसर में हड़ताल के छठवें दिन संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध नरेशराज एंड पार्टी के माध्यम से सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें हड़ताल में शामिल कर्मचारी नृत्य करते नजर आए ।

सुंदरकांड में भाग लेकर भगवान से सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई जिससे जल्दी सरकार माँगो का निराकरण कर दें।
प्रभावित हो रहे हैं कामकाज
22 जुलाई से चली आ रही हड़ताल का असर जनपद सहित ग्रामीण अंचलों में देखा जा रहा है। लोगों के काम नही हो पा रहे हैं। सरकार द्वारा कोई पहल भी नही की जा रही है।
मुख्यमंत्री के नाम जपं अध्यक्षा को दिया ज्ञापन
सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज जी यादव को देकर माँगो के जल्दी निराकरण की बात कही गई है।

यह मांगे हैं शामिल
अन्य कर्मचारियों की तरह छठवां सातवाँ वेतनमान, समय मान वेतनमान दिया जाए व पेंशन के आदेश संशोधित किए जाएं,
जिला व जनपद के आधार पर सेटअप तैयार हो,
ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन और नियुक्ति दिनांक से वेतनमान का निर्धारण किया जाए
इंजीनियरों को शासन स्तर से जॉब चार्ट का निर्धारण हो, परिवीक्षा अवधि खत्म कर समय मान वेतनमान दिया जाए
रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के स्थान पर निलंबन की कार्यवाही की जाए
समस्त संविदा कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक के लिए 5 जून 2008 की संविदा नीति लागू की जाए सहित अन्य मांग शामिल हैं।

संयुक्त मोर्चा के देवी सिंह रघुवंशी, अनंतसिंह विश्वकर्मा, दिलीप शर्मा, चंद्रमोहन किरार, व्हीएन अहिरवान, दीपक रघुवंशी, ने बताया कि माँगो के माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।

Some Useful Tools tools