रात्रि में रेस्क्यू कर बाढ में फंसे 18 लोगो को सुरक्षित स्थलों पर भेजा, जारी रही बारिश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा/ लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर होने से आवागमन ठप्प हो रहा है। बीती रात कलेक्टर डॉ पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के संयुक्त मार्गदर्शन में रेस्क्यू कर बाढ में फंसे 18 लोगो को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया।
विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि रात में सूचना प्राप्त होने पर ग्राम लश्करपुर क्षेत्र के 18 श्रमिको को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। सायं छह बजे जिला मुख्यालय पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लश्करपुर में सहोदरा नदी में अचानक बाढ का पानी आ जाने से खेतो में काम कर रहे श्रमिक बाढ के पानी में फंस जाने के कारण बाहर नही निकल पा रहे है।
जिला प्रशासन को प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की गई।

होमगार्ड के 13 सदस्यीय दल के साथ एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, सीएसपी विकास पांडे, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी तथा कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर फंसे हुए सभी 18 श्रमिकों को एक घंटे में सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें अपने घर पहुंचाने का कार्य किया है।

सड़क के गड्ढे देखे, होगी मरम्मत

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो पर आज एमपीआरडीसी के जनरल मैनेजर मोहम्मद हासिफ रिजवी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन  हेमंत राजपूत तथा विदिशा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सडको का भ्रमण कर जायजा लिया है। खासकर एमपीआरडीसी के द्वारा बनाई गई सड़क जो बेतवा और बैस नदी के पुल को जोडती है इन सडको पर गडढो की मरम्मत कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा ततसंबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निगरानी और मानिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। जनरल मैनेजर श्री रिजवी ने बताया कि बेतवा और बैस नदी के पुल पर हुए गडढो की मरम्मत कार्य दो दिवस में पूरा करा दिया जाएगा।