वेदांत आश्रम में त्रिदिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 26 से

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / रमाकांत उपाध्याय
गंजबासौदा जीवाजीपुर स्थित वेदान्त आश्रम में परमपूज्य श्री मज्जगद्गुरू अनंतानंद द्वाराचार्य स्वामी डॉ.रामकमल दास वेदान्ती जी महाराज के पावन सानिध्य में 26 जुलाई से त्रिदिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव में प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक गुरूदीक्षा कार्यक्रम एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक गुरूपूजन एवं आशीर्वचन श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा।
आश्रम व्यवस्थापक स्वामी हरिहरदासजी महाराज ने बताया की जीवन को दिशा एवं भगवत् तत्व प्रदान करने वाले गूरु पर्व व्यासपूर्णिमा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये मनाया जायेगा।

Some Useful Tools tools