सिरोंज में बारिश का कहर, अथाइखेड़ा में घर गिरे, भटौली का पुल क्षतिग्रस्त

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ सिरोंज शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश का कहर देखने मिला है। सिरोंज में भारी बारिश के चलते पानी घरों ब दुकानों में घुस गया जिससे लाखों रुपए का सामान खराब हो गया है। 

समीपस्थ अथाइखेड़ा में दस फिट पानी भर गया जिससे गाँव के कच्चे मकान गिर कर पानी मे समा गए। 

पुल क्षतिग्रस्त होने से बीना मार्ग हुआ बंद

अधिक बारिश के कारण भटौली पुल क्षतिग्रस्त हो गया है सिरोंज एसडीएम ने मौके का जायजा लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जल्दी से इस पुल की मरम्मत करबाने ब तब तक इस पुल से आवागमन बन्द रखने के निर्देश दिए है। सिर्फ दो पहिया वाहन ही निकल सकते हैं। इस कारण बीना – सिरोंज मार्ग का आवागमन बन्द हो गया है।

Some Useful Tools tools