बासौदा, नटेरन, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में टीकाकरण गुरुवार को


गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल /  जिले में चार विकासखण्ड क्रमशः बासौदा, नटेरन, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में गुरूवार को कोविड 19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

इन चारो विकासखण्डो में आयोजित होने वाले सत्र स्थलों पर ही स्पॉट पंजीयन कर हितग्राहियों को कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय दोनो डोज लगाए जाएंगे। इसके अलावा को-वैक्सीन का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा

Some Useful Tools tools