गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। वैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि विदिशा जिले में सभी त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण व भाईचारे की भावना से मनाए जाते है हम सब आगामी त्यौहारो में भी इसी परम्परा का निर्वहन कर भाईचारे की भावना को आगे बढाएंगे। गृह विभाग के द्वारा त्यौहार आयोजनो के परिपेक्ष्य में जारी गाइड लाइन का अनुपालन कर हम विदिशा जिले में मिसाल कायम करेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिस प्रकार गतवर्ष त्यौहारो का हमने घरों में रहकर उल्लास से मनाया है। भीड़ एकत्रित कर उल्लास प्रदर्शित करना कदापि उद्धेश्य नही होना चाहिए।
समिति के सम्मानीय सदस्यगणो के द्वारा आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में दिए गए सुझावो पर अमल करते हुए कोविड गाइड लाइन का अक्षरशः अनुपालन करने पर सहमति व्यक्त की गई है त्यौहारो के दौरान किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए गए है और जिसका क्रियान्वयन समयावधि पूर्व करें ताकि त्यौहारो के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था निर्मित ना हो सकें।
बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।