mantrashakti banner

सेट टॉप बॉक्स के खिलाफ काँग्रेस ने दिया ज्ञापन

congress-ganj-basodaगंजबासौदा: ब्लॉक काँग्रेस कमेटी गंजबासौदा द्वारा सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे कमेटी ने कहा कि बासौदा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे केवल संचालको द्वारा सेट टॉप बॉक्स लगाया जा रहा है। सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1400 रखी गई है एवं घर मे एक से अधिक टीवी होने पर प्रत्येक टीवी के लिए अलग से सेट टॉप बॉक्स लेने पर ज़ोर दिया जा रहा है। सेट टॉप बॉक्स की वास्तबिक कीमत उपभोक्ताओं को नहीं बताई जा रही है एवं सेट टॉप बॉक्स लगाने के बाद भी 150 रुपये प्रति टीवी प्रतिमाह का भुगतान उपभोक्ताओं से लिया जावेगा जो की अनुचित एवं अव्यवहारिक है। कमेटी ने कहा कि सेट टॉप बॉक्स की आवश्यकता केवल महानगरों मे है। 

Some Useful Tools tools