बोरवेल में फंसी ढाई वर्षीय बच्ची को सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत निकाला बाहर बच्ची को वेंटिलेटर पर अस्पताल ले जाया गया, उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया।
सिरोंज तहसील के पथरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूजा के ग्राम कजरी बरखेड़ा में घर के आंगन में बनाए जा रहे बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची अस्मिता पिता इंदर अहिरवार को करीब सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत बोरवेल के समीप गड्ढा खोदकर बच्ची को बाहर निकाला गया है।
बच्ची को तत्काल वेंटिलेटर पर लेकर आए मौके पर ही प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बच्ची की स्वास्थ्य जांच की बच्ची को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय सिरोंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा बच्ची का उपचार किया गया।
जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों और उपचार उपरांत डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है, बच्ची का मृत्यु का कारण दम घुटने की वजह से बताया गया है। डॉ सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बच्ची को मर्चूरी रूम में रखा गया है बच्ची का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह होगा।
जिले की सिरोंज तहसील ग्राम कजरी बरखेड़ा में घर के आंगन में बनाए जा रहे बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची अस्मिता पिता इंदर अहिरवार को सकुशल बाहर निकालने की प्रयास युद्धगति किए गए थे। जनप्रतिनिधिगण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, होमगार्ड की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई थी। सिरोंज तहसील के ग्राम कजरी बरखेड़ा में आज मंगलवार की प्रातः बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के द्वारा बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर दिए गए थे।
जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को भी प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा दूरभाष पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया प्रभारी मंत्री ने बच्ची को सकुशल बाहर निकालने हेतु किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ही नहीं ली बल्कि आवश्यक दिशा-निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे के अलावा प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी, कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि सिरोेंज तहसील के ग्राम कजरी बरखेड़ा में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय अस्मिता 13 से 15 फीट पर जाकर फंस गई थी जहां से बचाव दल के द्वारा बच्ची को बाहर निकाला गया है। बोरवेल के समीप जेसीबी, पोकलेन मशीन की मदद से खुदाई कर बोरवेल के समीप गड्ढा खोदा गया था। बच्ची को सांस लेने में परेशानी उत्पन्न ना हो इस हेतु बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन के प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए थे।