Ganjbasoda अभाविप ने एलबीएस कॉलेज में पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंज बासौदा के द्वारा मिशन प्लांटेशन के तहत लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण कर वृक्षमित्र बनकर देखभाल करने का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य जाफ़री सर ,उप प्राचार्य पीयूष दुबे, सचिन सक्सैना, परिषद के नगर मंत्री शुभम ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष मोहित भार्गव , अंशुल बैरागी , प्रदीप पाल , अक्षत श्रीवास्तव व महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools