गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
चांदवड शाखा बिजली कर्मचारी संघ महासंघ द्वारा मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री हेमंत तिवारी जी का सम्मान किया गया।
सम्मान उपरांत महासंघ मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश नागर एवं मार्गदर्शक जेपी तिवारी की अध्यक्षता, जीएल पटेल एवं अमरदीप साहू की विशेष उपस्थिति में चांदवड शाखा का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमेश सोनिया जी को एवं सचिव संजय पारीक, कोषाध्यक्ष ज्योति पालकर, उपाध्यक्ष ज्योति थानथराटे, गिरीश शर्मा ,रामस्वरूप पटेल, अनिल पचोरी। सह सचिव हरिशंकर पाटिल बबलू अहिरवार, सूबेदार सिंह एवं कार्यकारी सदस्य बनाए गए।
बिजली महासंघ कार्यालय में वृक्षारोपण के साथ जन्मोत्सव मनाया
मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ कार्यालय बिजली नगर गोविंदपुरा में हेमंत तिवारी जी को शासन द्वार अध्यक्ष मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल (कैबिनेट मंत्री) नियुक्ति के बाद प्रथम आगमन पर बिजली नगर कॉलोनी महासंघ कार्यालय में महासंघ परिवार के सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
गायत्री परिवार के माध्यम से वैदिक रीति से दीप प्रज्वलन कर जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर सावले, संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला, कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा, राधा गुप्ता एवं मध्य क्षेत्र कंपनी के मुख्य अभियंता अमृतपाल सिंह ,एके खत्री ,जाहिद खान साहब, चीफ मेडिकल ऑफीसर एके गोयल,पंकज शुक्ला, पी एस चौहान, राजेश शर्मा,पारेषण से एस के दुबे ,राजेश द्विवेदी, अशोक शुक्ला जितेंद्र सिंह, जी एल पटेल गायत्री शक्तिपीठ से डॉ दयानंद समेले संदीप विश्वकर्मा एवं सैकड़ों बिजली कर्मचारी भाई बहने उपस्थित रही।
इस अवसर पर महामंत्री रामविलास टाले ने मध्य क्षेत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हेमंत तिवारी जी ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए महासंघ द्वारा श्रमिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने शासन तक विद्युत कर्मियों की मांगों को पहुंचा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन जेपी तिवारी ने किया एवं अध्यक्ष रमेश नागर ने सभी अतिथियों , पदाधिकारी सदस्यों ,कर्मचारियों एवं मीडिया के भाइयों का आभार व्यक्त किया।