Bhopal क्राईम ब्रांच ने पकड़ी 5 करोड़ की चरस, नेपाली तस्कर भोपाली दलाल और मुम्बई के ग्राहक गिरफ्तार

नेपाल से तस्करी करके मुम्बई ले जायी जा रही चरस क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 

चरस तस्करी में शामिल महिला एंव पुरूष से क्राइम ब्रांच नें जप्त की 9.930 कि.ग्रा चरस जिसकी कुल कीमत लगभग 5 करोड रूपये से अधिक-

• नेपाल से भोपाल के रास्ते मुम्बई की जा रही थी सप्लाई मुम्बई जा रही डिलेवरी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ।
• देवर भाभी के चरस गिरोह को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा ।
• पति के मरने के बाद देवर के साथ बनाया चरस गिरोह ।
• गिरोह द्वारा कई किलो चरस सप्लाई की जा चुकी है मुम्बई में ।
• आरोपीगण सस्ते दामो पर चरस नेपाल से बुलाते थे एंव मुम्बई में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे ।
• चरस सप्लायर के दलाल को भी चरस के साथ धर दबोचा ।
• नेपाली सप्लायर की तलाश सरगरमी से जारी ।

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली थी कि सवारी आटो में एक महिला व एक पुरुष बैठे है जिनके पास चरस रखी है जो सवारी आटो में बैठकर शाहजहानाबाद की ओर से हबीबगंज (कमलापति) रेल्वे स्टेशन की तरफ करीबन सुबह 8 से 9 बजे के बीच जायेंगे, जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नही पकडा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर- उधर कर देंगे। उक्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देषन में क्राइम ब्रांच की विषेष टीम गठित कर सूचना अनुसार तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना हुये ।काफी देर बाद जिन्सी तरफ से मुखबिर द्धारा बताये सवारी आटो आता हुआ दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका चैक किया जिमसें पीछे की सीट पर एक पुरुष व एक महिला बैठे हुये थे । नाम पता पूछने पर पुरुष ने अपना नाम शाहिद पिता अब्दुल वाहिद उम्र 44 साल निवासी याकूब ड्राइवर सोलापुर चाल कामा रोड गांव देवीडोंगरी उस्मानिया डोंगरी थाना डी एन नगर अंधेरी वेस्ट मुंबई एवं महिला ने जुलेखा पति अब्दुल कलाम सिद्दीकी उम्र 48 वर्ष निवासी याकूब ड्राइवर सोलापुर चाल कामा रोड गांव देवीडोंगरी उस्मानिया डोंगरी थाना डी एन नगर अंधेरी वेस्ट मुम्बई का होना बताया ।


आरोपियो से जप्त मादक पदार्थ

पुलिस ने शाहिद के बैग की तलाशी ली तो चादर के नीचे तीन पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये पारदर्शी पन्नी मे थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला 02 जुलेखा की संदेही के बाँये कंधे पर टंगे नीले रंग के बैग में भी तीन पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये पारदर्शी पन्नी मे थे मिले पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला ।

आरोपी जुलेखा के कब्जे से 1.480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया तथा आरोपी वाहिद 1.485 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया । दोनो आरोपियो से कुल 2.965 कि.ग्रा मादक पदार्थ चरस जप्त की गयी ।

दिनाँक 11.07.2022 को उक्त प्रकरण में आरोपी बबलू उर्फ शाहिद के कब्जे से मादक पदार्थ चरस 265 ग्राम जप्त किया गया एंव आरोपी बबलू उर्फ शाहिद के बताये अनुसार दिनाँक 13.07.22 को आरोपी वीर बहादुर गिरी के कब्जे से 6.700 कि.ग्रा अबैध मदाक पदार्थ जप्त की गयी चारो तस्करी से पुलिस नें कुल अबैध मादक पदार्थ 9.930 जप्त किया ।

कार्यप्रणाली

सभी आऱोपी मूलतः कानपुर उ.प्र. व नेपाल के है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे आरोपी महिला का पति करता था चरस की तस्करी जिसके साथ महिला ने किया था काम शुरू पति की मौत के बाद मुम्बई में रह कर देवर के साथ तैयार किया चरस गिरोह चरस तस्करी का दलाल शाहिद उर्फ बबलू भोपाल में रहकर नेपाल से आने वाली चरस को मुम्बई गिरहो के माध्यम से मुम्बई तक पहुँचाता था नेपाल से सस्ते दामो में खरीदकर मुम्बई में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते थे । तस्कर चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था नेपाली तस्कर से चरस बबलू उर्फ शाहिद के माध्यम से पहुँचती थी नेपाली तस्कर को वीर बहादुर गिरी द्वारा बबलू को कभी कानपुर तो कभी भोपाल आकर था चरस की सप्लाई ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय

1 शाहिद  उम्र 44 साल निवासी याकूब ड्राइवर सोलापुर चाल कामा रोड गांव देवीडोंगरी उस्मानिया डोंगरी थाना डी एन नगर अंधेरी वेस्ट मुंबई अनपढ़ मजदूरी ।

2 जुलेखा  उम्र 48 वर्ष निवासी याकूब ड्राइवर सोलापुर चाल कामा रोड गांव देवीडोंगरी उस्मानिया डोंगरी थाना डी एन नगर अंधेरी वेस्ट अनपढ़ मजदूरी।

3 बबलू उर्फ शाहिद अली  उम्र 40 साल निवासी इनाम भाई का मकान बैतूल हम मस्जिद के पास मॉडल ग्राउंड थाना शाहजँहानाबाद भोपाल 0 5 लेदर के बेल्ट कानपुर से लाकर बेचता है।

4- वीर बहादुर गिरी उम्र 45 साल निवासी शिवराजपुर थाना नौतन जिला पश्चिम चंपारन बिहार हाल पता – रानीघाट मोहल्ला बजरंग टॉकीज के पास बार्ड न. 16 थाना बीरगंज जिला पर्सा मधेश प्रदेश नेपाल 4 वी कारपेन्टरी का काम करता है।

सराहनीय भूमिकाउनि सुनील भदौरिया,सउनि सुनील शर्मा,सउनि पुष्पेन्द्र यादव , प्रआर धीरज पाण्डेय, प्रआर योगेन्द्र पंथी, प्रआर विक्रम पंचवारिया, प्रआर संतोष परिहार ,आर. राहुल गुरू, आर जितेन्द्र चंदेल, म.प्रआर, संतोष तनवे .म.आर. संध्या शर्मा की रही।