Vidisha कलेक्टर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

31 मार्च 2022 तक स्टेट द्वारा निर्धारित किए गए सभी प्रोग्राम के लक्ष्य पूर्ति के दिये निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

                कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। नवीन कलेक्ट्रेट भवन के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में  जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय सहित स्वास्थ्य विभाग से जिला स्तरीय प्रोग्राम अधिकारियों, नोडल अधिकारी , सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय विदिशा एवं उनकी टीम, ब्लॉक स्तर से बीएमओ, बीईई,  बीपीएम, बीसीएम,  सेक्टर मेडिकल ऑफिसर शामिल हुए।

                 कलेक्टर श्री भार्गव ने बैठक में सभी प्रोग्राम अधिकारियों एवं बीएमओ को निर्देशित किया कि 31 मार्च 2022 तक स्टेट द्वारा निर्धारित किए गए सभी प्रोग्राम के लक्ष्य पूर्ति करे इसके लिए प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा करे एवं सभी अपने मुख्यालय पर समय पर पहुंच कर अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। प्रति सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को प्रतिदिन कम से कम ओपीडी मे  पी एच सी पर  30 मरीज देखने के निर्देश दिए एवम् ब्लॉक में जहां पर स्टाफ ज्यादा है वहां से जहां पर आवश्यकता है वहां अस्थाई रूप से कार्य करायें।

Some Useful Tools tools