mantrashakti banner

Vidisha राज्यपाल द्वारा प्रेषित प्रशंसा पत्र व शील्ड से कलेक्टर उमाशंकर भार्गव हुए सम्मानित

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत लक्ष्य से अधिक राशि जमा कराने पर विदिशा कलेक्टर सम्मानित का हुआ सम्मान 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपध्य्याय / 8085883358

महामहिम राज्यपाल के द्वारा विदिशा कलेक्टर को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। गौरतलब हो कि विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा जमा की जाने वाली सहयोग राशि का पांच लाख 29 हजार के विरूद्व पांच लाख 29 हजार चार सौ रूपए फण्ड में जमा किए गए है।

राज्यपाल द्वारा प्रेषित प्रशंसा पत्र व शील्ड कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव को नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में जिला सैनिक कल्याण के संयोजक सेवानिवृत्त केप्टन मुश्ताक खॉन ने भेंट की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट सहित अन्य विभागो के अधिकारी तथा जिले के पूर्व सैनिक हवलदार रविन्द्र सिंह यादव, दिनेश शर्मा, बीपी पचौरी भी मौजूद रहें।

Some Useful Tools tools