mantrashakti banner

Indore निर्मला पाठक अवार्ड से सम्मानित हुई शहर की नायिकाएँ

गोल्ड मैडलिस्ट मीना शर्मा सहित क्षेत्र की अलग अलग क्षेत्रो में ख्यातिप्राप्त महिलाओं का हुआ सम्मान, संस्था मशवरा ने किया आयोजन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ इंदौर मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अभिनव कला समाज सभागृह में संस्था मशवरा द्वारा आठवां निर्मला पाठक सम्मान समारोह व संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय सचिव भरत शर्मा, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खारीवाल, परविंदर भाटिया, लक्ष्मीचन्द वर्मा, डॉ जावेद खान,सतीश केसरवानी, गोवर्धन लिंबोदिया की मौजूदगी में यह सम्मान दिए गए।

एशियन इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप विजेता , 2गोल्ड मेडल और बेस्ट लिफ्टर ट्रॉफी, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021में स्वर्ण पदक प्रथम रैंक प्राप्त मीना शर्मा का सम्मान किया गया। इसके अलावा क्षेत्र की प्रसिद्ध नायिकाएँ माला सिंह ठाकुर, आकांक्षा जाचक, रचना पौराणिक, सोनाली पौराणिक, सिंड्रेला हैरी, गरिमा दुबे, रेणु फ्रांसिस, अनुभा खड़ीलकर, गीता शर्मा, रीतू नरवाल, शुभी जैन और इंदिरा आदिवाल का सम्मान इस अवार्ड से किया गया। इनके अलावा डॉ विवेक गावड़े व मनीष शुक्ला का भी सम्मान हुआ है।

 

संंस्था की निदेशक असिता शर्मा ने बताया कार्यक्रम में इंदौर की प्रसिद्ध ट्रैफिक वार्डन स्व. निर्मला पाठक के नाम से दिए जाने वाले इस सम्मान में अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस सम्मान समारोह के बाद संगीतमयी कार्यक्रम हुआ। इसमें स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन करते हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का संचालन पिंकी श्रीवास्तव ने किया।

Some Useful Tools tools