Vidisha लंबित मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष परसराम दुबे के नेतृत्व में अपनी दो दर्जन से अधिक लंबित मांगो को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग को सौपा है। 


ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों को संघ लगातार मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाता रहा है । पूर्व में तहसील, जिला एवं प्रदेश स्तर पर संघ द्वारा ज्ञापन दिये गये,  मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा उपरान्त समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया गया था लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया । जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है ।

यह हैं वर्षों से लंबित मांगे, जिनका निराकरण है जरूरी

  1. संघ की मांग है कि केन्द्र के समान शेष मंहगाई भत्ता एवम् गृह भाड़ भत्ता दिया जावे।
  2. सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नति की जावे।
  3. पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे अथवा कर्मचारी के अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन प्रदान की जावे।
  4. राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किये जावे।
  5. आदिमजाति कल्याण विभाग में प्रयोगशाला सहायक पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित किये जावे।
  6. अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदकों की शीघ्र नियुक्ति दी जावे।
  7. कोविड से मृत्यु की अनुकंपा नियुक्ति में कर्मचारी की मृत होने की समय सीमा समाप्त की जावे। समस्त विभाग की अनुकंपा नियुक्ति को एक पोर्टल पर संधारित ऑनलाइन कर विभागों में नियुक्ति हेतु पारदर्शी बनाया जावे।
  8. अनुकंपा हेतु आवश्यक बी.एड.डी.एड. हेतु तीन वर्ष की शिथिलता प्रदान की जावे।
  9. सीपीसीटी अथवा आवश्यकता पूर्ण न होने की दशा में उसे चतुर्थ श्रेणी में नियमित किया जावे।
  10. कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा का लाभ का आदेश शीघ्र जारी किये जावे।
  11. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जाये तथा 1 सितम्बर 2016 तक कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी में विनियमतीकरण किया जाये।
  12. लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कर छठवें वेतनमान ग्रेड पे 2400 एवं 2800 की जावे। सन 1998 से लंबित पटवारियों का ग्रेड पे 2800 किया जावे। पटवारियों एवम् वनरक्षकों के पद को भी तकनीकी किया जावे।
  13. आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में शासन आदेशानुसार 300 दिन का अर्जित अवकाश प्रदान किये जावे।
  14. कार्यभारित कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा एवं अर्जित अवकाश की सुविधायें प्रदान की जावे। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को एवं उद्यानकी विभाग के उद्यान अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जावे।
  15. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ड्रेसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य की वेतन विसंगति दूर की जावे।
  16. पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावे।
  17. शासन के आदेशानुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान देकर लाभान्वित किया जावे तथा नियमितीकरण किया जावे।
  18. विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जावे तथा अग्रवाल वेतन आयोग की शेष अनुसंशाओं को लागू किया जावे ।
  19. निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री डिप्लोमाधारी नियमित कर्मचारी एवं कार्यभारित कर्मचारियों को उपयंत्री के पद पर पदोन्नत किया जावे।
  20. माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा नियमित वेतनभोगी स्थाई कर्मियो का नियमित किये जाने के आदेश देकर उन्हें नियमित वेतनमान वार्षिक वेतनवृद्धि व अन्य लाभ प्रदान किये जावे।
  21. 30 जून को सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतनवृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किया जावे। उक्त निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी दिया गया है।
  22. नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थेल्मिक ऑफिसर किया जावे।ग्राम रोजगार सहायक / सह सचिवों का नियमितिकरण किया जावे।
  23. आयुष विभाग में ओषधालय सेवक का नाम बदल कर दवासाज किया जाए एवं ग्रेड पे उन्नयन कर 1800 किया जाए ।
  24. अन्य विभागों की तरह कृषि विभाग के प्रयोगशाला सहायकों को भी पद नाम परिवर्तित कर प्रयोगशाला तकनीशियन किया जावें ।

ज्ञापन सौपने में यह पदाधिकारी रहे शामिल

ज्ञापन सौपने बालों में जिला कार्यकारिणी से परसरामजी दुबे, वीरेंद्र जी यादव,अशोक जी शर्मा, श्रीमती रश्मि जी सकवार, सुरेश जी जाटव, ईश्वर प्रसाद जी शर्मा ,श्रीमती रत्ना जी पांडेय, शंभू दयाल जी विश्वकर्मा, नीरज जी तेनगुरिया, महेंद्र पाल सिंह जी रघुवंशी,महेश जी सेन।
संभाग अनिल जी शर्मा।
भारतीय मजदूर संघ से मुकेश जी चौरसिया, लाखन सिंह जी जाट, अनंत सिंह जी, अशोक जी कुशवाह, राजेश जी माथुर, विमलेश जी त्रिवेद।
ब्लॉक/तहसील कुरवाई से रश्मिकांत जी श्रीवास्तव, नारायण प्रसाद जी शर्मा, बबलू जी शिवहरे, जसवंत सिंह जी राजपूत, रघुराज सिंह जी ठाकुर, कुर्बान जी खान, रवि जी मुल्ला, देवेंद्र जी राठौर,अभिषेक जी जैन, सुरेश जी साहू,दिनेश जी राजपूत, सुनील जी त्रिवेदी।
पठारी तहसील से जगदीश जी श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण जी सुमन, राकेश जी कुशवाहा, रविंद्र कुमार साहू, पवन कुमार जी यादव, निरंजन जी कुशवाहा।
सिरोंज तहसील/ब्लॉक से गिरजेश जी आचार्य, पूर्णनानंद जी चतुर्वेदी, रामसेवक शर्मा, जगदीश जी दीक्षित l
लटेरी तहसील/ब्लॉक से लटेरी से हरवीर सिंह जी यादव, अनिल कुमार जी दुबे, भूरेलाल जी विस्वकर्मा, रामबाबू जी यादव, जितेंद्र जी रघुवंशी, प्रशांत जी पचौरी, कृष्ण गोपाल जी शर्मा।
नटेरन तहसील/ब्लाक से जितेंद्र सिंह जी रघुवंशी, शिव प्रसाद जी विश्वकर्मा, श्री राम जी विश्वकर्मा, मनोज जी चौकसे, रामबाबू जी रघुवंशी, अजय जी माथुर, रामकरण जी मीणा,आनंद जी श्रीवास्तव, महेश नारायण जी तिवारी, देवेंद्र जी चौबे, मुन्ना लाल जी अहिरवार,गुलाब सिंह जी, कैलाश जी जाटव।
शमशाबाद तहसील से महेश जी करतारिया, देवेंद्र जी तिवारी,जितेंद्र जी साहू, लक्ष्मी चंद जी साहू, राजेंद्र जी राजपूत, अभिषेक जी ठाकुर, वीरेंद्र जी दुबे,बृजमोहन जी शर्मा, मुकेश जी शर्मा, पवन जी शर्मा
विदिशा तहसील/ब्लॉक से भगत सिंह जी राजावत, विमलेश जी सक्सेना, गोपाल जी सोलंकी, दीपक जी शर्मा,अभिषेक जी श्रीवास्तव,जितेन्द्र जी शर्मा, हरिऔम जी दुबे, लोमेश जी रायकवार, पप्पू जी कुशवाहा, भगवान सिंह जी अहिरवार ,नारायण जी रायकवार, शंभू दयाल जी सिसोदिया, विनोद जी यादव, प्रशांत जी वर्मा ।
गुलाबगंज तहसील से महेन्द्र जी तिवारी
गंज बासौदा तहसील/ब्लॉक से राजीव जी श्रीवास्तव, विभव जी सेगर, जितेन्द्र जी यादव,अंकुर जी गिरि, विपिन जी नरवरिया, अमित जी जैन,निखिल जी शर्मा, देवेंद्र जी शर्मा ,नीतेश जी मेहता, कृष्णपाल जी लोधी ,मनीष जी कपूर, हेमंत जी कुलकर्णी,रविंद्र जी धुर्वे,भगवती जी सक्सेना,नरेंद्र जी नामदेव।
त्योंदा तहसील से प्रदीप जी विश्वकर्मा,हरिसिंह जी अहिरबार, नरेन्द्र कुमार जी, कमलसिंह जी लोधी, बीरेन्द्र जी गुर्जर l
कोषालय प्रकोष्ठ से राजेश जी चौबे , केके जी त्रिपाठी , वीरेंद्र सिंह जी राजपूत , अमर सिंह जी चंदेलिया , नयन जी श्रीवास्तव , गौरी शंकर जी
राजस्व विभाग प्रकोष्ठ से अंकित जी बधावन, प्रियंक जी वर्मा, रवि जी सक्सेना, आशीष जी श्रीवास्तव, मोती सिंह जी रघुवंशी, सुलभ जी समैया, केदार बाबू जी सेमर, नीरज जी तिवारी, मनोहर सिंह जी दांगी, नितिन जी उपाध्याय, नीतू जी चौहान, वीरेंद्र जी शर्मा, संदीप जी यादव, रीना जी शर्मा, आदित्य सिंह जी सिकरवार।
आयुष विभाग प्रकोष्ठ से कैलाश जी विश्वकर्मा, सुरेश जी केवट, श्री मोहन जी यादव, अरूण जी कुशवाह l
वन विभाग प्रकोष्ठ से दीवान सिंह जी किरार,श्रीकिशन जी मीना, शोभाराम जी विश्वकर्मा, संजय कुमार जी मीना, प्रदीप जी शर्मा।
लोक निर्माण विभाग प्रकोष्ठ से योगेश जी सक्सेना, उमेश जी चतुर्वेदी, राजेश जी साहू, राकेश की शर्मा।
शिक्षा प्रकोष्ठ से चन्द्रशेखर जी शर्मा, घासीराम जी बघेल,  विश्वनाथ जी शर्मा, अरुण कुमार जी सोनी, लोकेश कुमार जी श्रीवास्तव, महेश कुमार जी श्रीवास्तव, नारायण सिंह जी रघुवंशी, अनिल जी दीवान।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रकोष्ठ से शिवराम जी शर्मा
महिला बाल विकास विभाग प्रकोष्ठ से श्रीमति प्रीति जी लोधी, दुर्गेश जी जादौन, सपना जी जिझोतिया।
बिजली कर्मचारी महासंघ से गजेंद्र पाल सिंह जी राजावत थे।