गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059
यूनिसेफ के सहयोग से मैदानी स्तर पर कार्यरत संस्था वर्ल्डविजन द्वारा हरगनाखेडी सेक्टर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महिला और बाल विकास संस्था द्वारा बच्चों किशोरियों और महिलाओं के पोषण सुधार हेतु निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी संबंध में परियोजना कार्यालय गंजबासौदा ब्लॉक में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में IMAM कार्यक्रम को मजबूत करने और कुपोषित बच्चों को एनआरसी तक भेजने पर विस्तार में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में गर्भवती माताओं की 9 माह तक चलने वाली जांचें, पोषण, सेवाएं और कुपोषण पर विशेष रूप से चर्चा हुई, प्रशिक्षण यूनिसेफ वर्ल्ड विजन के सलाहकार राजीव मिश्रा ने दिया । इस मौके पर हरगनाखेडी सेक्टर की सुपरवाइजर संध्या श्रीवास्तव सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा मौजूद थीं।