Datia स्वच्छता में दतिया को बनाएँगे नम्बर वन : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

गृहमंत्री ने “कचरा छोड़ो दतिया” अभियान का किया शुभारंभ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ दतिया मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में दतिया के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता से शहर को नम्बर-वन बनाएँगे। उन्होंने शनिवार को “कचरा छोड़ो दतिया” अभियान का शहर में झाडू लगाकर शुभारंभ किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि शहर को नम्बर-वन बनाने के लिये दतिया की 100 संस्थाएँ अभियान में सहभागिता कर रही है।

तीन करोड़ के तीन नवीन थाना भवनों का लोकार्पण

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के 3 ग्रामीण थाना भवनों का लोकार्पण किया। पुलिस थाना सिनावल, दूरसड़ा और डिरौली पार के नवीन थाना भवन 3 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गये है। उन्होंने बताया कि जिले के 22 थाना भवनों में से 12 नवीन थाना भवनों का निर्माण किया जा चुका है। जिले में 25 करोड़ रूपये की लागत से 128 पुलिस आवास गृह निर्मित किये जा रहे है।

अनुसूचित जाति बस्ती में लोगों से डोर-टू-डोर जाकर की मुलाकात

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा इन दिनों प्रति शनिवार दतिया शहर की बस्तियों में डोर-टू-डोर जाकर आमजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया की अनुसूचित जाति बस्ती में जाकर लोगों से मिले और उनकी समस्याएँ जानी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बस्ती की प्रत्येक समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। जनता ने बस्ती में किये जा रहे अधो-संरचनात्मक विकास के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया।

बड़ोनी में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के बड़ोनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ “बैटिंग कर” किया। उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल हो रही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने आयोजक और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।

घर पर सुनी जनता की समस्याएँ

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया की राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।