Ganjbasoda काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/9893909059 

 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दैलाखेडी निवासी माखन सिंह लोधी ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ली। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने माखन सिंह लोधी को माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया। 


इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मो अदनान, हीरालाल लोधी ग्राम दैलाखेडी संतोष पाल आदि पदाधिकारियों ने उनके शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Some Useful Tools tools