Vidisha जनसुनवाई में आए 60 आवेदन, 22 का मौके पर समाधान

पहले सेम्पल फिर आवेदन पर कार्यवाही, मास्क हुए वितरित, आवेदन लिखवाने की सुविधा से लाभांवित हो रहे है हितग्राही

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

               कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 60 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की और संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। 

               डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ दयाशंकर सिंह के द्वारा मौके पर 22 आवेदकों की समस्याओ का निदान कराया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी उत्तरापोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, आबकारी अधिकारी शैलेष जैन, डीपीसी एसपी जाटव समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।

आवेदन लिखवाने की सुविधा से लाभांवित हो रहे है

               जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन प्राप्ति के पूर्व आवेदकों की समस्या किस विभाग से संबंधित है इस हेतु जिला मुख्यालय पर आवेदन प्रारूप के रूप में तैयार किया गया है जिला पंचायत परिसर में बकायदा तीन कर्मचारी आवेदकों की समस्या पर आधारित आवेदन तैयार कर आवेदको को निःशुल्क प्रदाय कर रहे है। निश्चित हीं आवेदन लिखवाने की सुविधा से सैकड़ो आवेदक लाभांवित हुए है। जहां एक आवेदन तैयार करवाने पर आवेदको को 25 से 30 रूपए खर्च करना पडते थे। जिसकी बचत हो रही है। जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन देने से पहले हीं आवेदको को आवेदन लिखवाने की सुविधा का लाभ मिल रहा है।

पहले सेम्पल फिर आवेदन पर कार्यवाही

               कोरोना वायरस की तृतीय बेव के संक्रमण को सीमित कर उसके विस्तार को रोकने के लिए जिले में हर स्तर पर विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम मेंं अपने आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों का सबसे पहले सेम्पल लिया जा रहा है इसके पश्चात् उन्हें जनसुनवाई कक्ष में भेजने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

               जिला पंचायत की प्रवेश द्वार पर ही स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम अपने पूर्ण संसाधनो से सुसज्जित होकर आवेदको का सेम्पल लेने का कार्य कर रही है। मंगलवार चार जनवरी को जनसुनवाई कार्यक्रम में आए साठ आवेदको में से 57 आवेदको के सेम्पल लिए गए है तीन आवेदको के द्वारा एक दिन पहले ही सेम्पल कराया गया है के साक्ष्य उनके द्वारा दिखलाए जाने पर उसकी क्रास मानिटरिंग के उपरांत उन्हें भी जनसुनवाई कक्ष की ओर रवाना कराया गया है।

मास्क वितरण

               जनसुनवाई कार्यक्रम में अपने आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदको को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी मौके पर दी जा रही है साथ ही सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने और मास्क का उपयोग आवश्यक करने की सीख दी जा रही है। जिला पंचायत परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे आवेदक जिनके पास मास्क नही थे उन्हें मौके पर सर्जिकल मास्क प्रदाय किए गए है और उसे लगाए रखने की प्रेरणा दी गई है।

Some Useful Tools tools