mantrashakti banner

श्रीखाटू श्यामजी मंदिर के लिए पठारी से ध्वज लेकर पैदल आए श्रद्धालु

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ पठारी रमाकांत उपाध्याय/ 

 

मोक्षदा एकादशी के शुभ-अवसर पर ग्राम पठारी से श्रद्धालुओं का जत्था ध्वजयात्रा लेकर गंजबासौदा श्रीखाटू श्याम जी मंदिर के लिए पैदल आए। 

जत्था में शामिल श्रद्धालु ग्राम छपारा के पंडित धर्मेंद्र भार्गव ने बताया कि यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए।

यात्रा सुवह प्रारम्भ हुई जो देर रात को गंजबासौदा श्रीखाटू श्यामजी मंदिर पहुँची। जहां बाबा के दर्शन कर ध्वजा चढ़ाई गई।

ध्वजा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। ध्वज यात्रा में श्रद्धालु डीजे में भजनों की धुन पर मगन होकर बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

Some Useful Tools tools