गंज हनुमानजी मंदिर में होगा गौपाष्टमी पर अन्नकूट महोत्सव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

तिरंगा चौक स्थित गंज हनुमान जी मंदिर परिसर में गौपाष्टमी के अवसर पर शुक्रवार 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे  से शाम 5 बजे तक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।  महंत श्री महेश्वर दास जी त्यागी महाराज ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अन्नकूट भंडारे में सपरिवार प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।

 

 

Some Useful Tools tools