सीमांकन से नाराज महिला की समस्या सुन एसडीएम ने किया संतुष्ट

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/   

सीमांकन से असंतुष्ट होकर बेसहारा, विधवा महिला आवेदन लेकर एसडीएम के पास पहुँची। उस महिला की दयनीय स्थिति देखते हुए एसडीएम रोशन राय ने उसे अपने कार्यालय में बिठाकर आराम से उसकी समस्या सुनी। आवेदन लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद असंतुष्ट महिला की नाराजगी दूर हुई और संतुष्ट होकर एसडीएम राय को धन्यवाद देते हुए बापिस गाँव गई। एसडीएम की पीड़ितों के प्रति मदद का भाव देखकर मौके पर मौजदू नागरिक भी मंत्रमुग्ध देखे गए। 

Some Useful Tools tools