गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभांरभ अवसर पर आज विदिशा जिले में एक साथ 21 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में चिन्हित किए गए 9148 हितग्राहियो को लाभांवित किया जाना है।
गंजबासौदा में माँ शीतला गैस एजेंसी द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन, एसडीएम रोशन राय, भाजपा नेता दीपक शर्मा, अम्बरीष विलगैया, पवन गुप्ता की मौजूदगी में हितग्राहियों को उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। एजेंसी संचालक श्रीमती किरण माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा अनुरूप संपूर्ण देश में उज्जवला योजना 2 का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे दिए जा रहे हैं। अब महिलाओ को धुंए से आजादी मिल जाएगी।
जिले में 9148 हितग्राही लाभांवित होंगे: जिला आपूर्ति अधिकारी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभांरभ अवसर पर आज विदिशा जिले में एक साथ 21 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे यह जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले में चिन्हित किए गए 9148 हितग्राहियो को लाभांवित किया जाना है इसके लिए गैस ऐन्सियों को लक्ष्यों का आवंटन जारी किया जा चुका है। संबंधित हितग्राहियों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है ताकि वे चिन्हित गैस ऐजेन्सी से अपना निःशुल्क कनेक्शन प्राप्त कर सकें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि योजना के तहत विकासखण्डवार लाभांवित होने वाले लक्षित हितग्राहियों की संख्या इस प्रकार से है। विदिशा विकासखण्ड में 440, बासौदा में 1832, ग्यारसपुर में 714, लटेरी में 876, कुरवाई में 925, सिरोंज में 1341, तथा नटेरन विकासखण्ड में सर्वाधिक 3020 हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा।