मुंबई: इस सदी के महानायक कहे जाने बाले अमिताभ बच्चन ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी उपस्तिथी दर्ज करा दी है। गौर करने बाली बात ये है की अमिताभ द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज को जब उन्होने ट्विटर पर ट्वीट किया तो सिर्फ 30 मिनिट के अंदर ही करीब 8 लाख लोगो ने उस पेज को लाइक कर लिया।और 176565 लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, अमिताभ के फेसबुक पर लोड वीडियो जिसमे उन्होने अपने फेंस को अपने फेसबुक से जुड़ना बताया है को अब तक 25,112 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और 5897 लोगों ने अपने कमेंट्स में उनका स्वागत किया है। बिग बी ट्विटर पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और उनके 33 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। फेसबुक पर अमिताभ जी ने धमाकेदार शुरुआत की है इसे देखकर लगता है की जल्द ही अमिताभ जी के पेज पर फेंस की संख्या ट्विटर के फोलोवर्स को पीछे छोड़ देगी। अमिताभ जी के अलावा फेसबुक पर और भी बॉलीवुड सितारे पहले से ही हैं जिनमे से प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, शाहरुख खान, विवेक ओबेरॉय आदि हैं। बॉलीवुड सितारो मे और अन्य लोकप्रिय व्यक्तियों मे अपने फेंस से रूबरू होने सोशल नेटवर्किंग साइटस का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अमिताभ जी इसके अलावा पहले से ही ट्विटर और ब्लॉग पर हैं।