इंदौर: इंदौर पुलिस इन दिनो गुंडो असामाजिक तत्वो पर लगाम कसने के अभियान पर है। शुरू मे ही पुलिस ने करीब 20-25 गुंडो को पकड़कर उनकी धुनाई की थी इसके बाद पुलिस ने शहर के अन्य इलाको से छटे हुये बदमाश जिनका पुलिस थाने मे रिकॉर्ड है और जो पुलिस की नजरों मे असामाजिक तत्व की श्रेणी मे आते हैं की धड़-पकड़ शुरू कर दी है इसके साथ ही पुलिस ने करीद 15 लोगो को और पकड़ा है। इन 15 लोगो मे कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं। पुलिस इन लोगो को पकड़ने जा रही थी तभी पुलिस के नंबर पर मुखबिर का फोन आया जिसमे उसने कहा कि इलाके का बदमाश अभी घर पर है जो की आते जाते लड़कियो और महिलाओ को परेशान करता है। तभी पुलिस बिना देर गवाए उस बदमाश के घर पहुँच गयी और उससे पूछताछ करने लगी। इतनी सारे पुलिस के जवानो को एक साथ देख कर बो घबरा गया और बही पर उसने अपनी पेंट गीली कर दी। आजकल सभी गुंडो मे दहशत व्याप्त है और पुलिस का खौफ गुंडो मे इस कदर देखने को मिल रहा है की कई बड़े बड़े नामी गिरामी गुंडे मवाली तो शहर छोड़ कर भाग गए हैं। लेकिन पुलिस इनकी तलाश बहुत जोरों से कर रही है। जेसे ही कोई खबर किसी गुंडे के बारे मे मिलती है पुलिस बिना देर किए वहाँ पहुँच जाती है। अगर आप भी पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं तो indorepolice.org पर जाए या फिर इंदौर पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/IndorePolice पर संपर्क कर सकते हैं।