मौत के कुएं से निकले 5 शव, जान बचाने में गई कईयों की जान, एक दर्जन लापता, मृतक के परिजनों को 5 लाख व घायलो को मिलेंगे 50 हजार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

[metaslider id=3108]

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय

विदिशा जिले के गंजबासौदा में बीती रात लालपठार स्थित एक कुँए में गिरे बालक को बचाने के दौरान कुँए की मुँडेर गिरने से दर्जनों लोग कुँए में गिर गए थे जिन्हें बचाने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक पांच शव कुँए से मिले हैं जबकि एक दर्जन स्थानीय निवासी लापता बताए जा रहे हैं। कुँए से निकाले गए एक दर्जन घायल का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है गंभीर रूप से घायलो को विदिशा व भोपाल उपचार के लिए भेजा गया है।
भोपाल व विदिशा के आलाधिकारी रात से ही घटना स्थल पर मौजूद रहकर बचाव कार्यो की निगरानी कर रहे हैं । प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग , क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रात से ही मौर्चा सम्हाला हुआ है। और लगातार बचाव कार्य करबाया जा रहा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी दिनभर भोपाल से ही इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर जमाये हुए हैं और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। भोपाल व विदिशा की आपदा प्रवंधन दल व स्थानीय अमले द्वारा मशीनों की सहायता से बचाव कार्य किया जा रहा है। रात्रि में बचाव कार्य के दौरान कुँए के पास की मिट्टी धसकने से एक ट्रैक्टर पानी की पंखी सहित तीन कर्मचारी भी कुँए में गिर गए थे कलेक्टर पंकज जैन व एसपी विनायक वर्मा भी इस दौरान मुश्किल से बच पाए।
कुँए में झिर का पानी आने से लगातार मोटरों द्वारा पानी निकाला जा रहा है जिससे बचाव कार्य मे दिक्कत हो रही है। रात्रि में अंधेरा होने ब जनता अधिक होने के कारण प्रसासन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रबार को इस क्षेत्र को बंद करने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुँच रहे हैं।
माँ-दादी परिजनों का बुरा हाल
इस घटना के बाद से ही बालक रवि की माँ और दादी का रो रोकर बुरा हाल हैं अधिकारियों व पत्रकारों को देखकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा हैं उनका कहना है कि समय पर बचाव कार्य होता तो उनका बेटा बच जाता। विलंब से राहत कार्य शुरू हो पाए। इसके अलावा जिनके घर से लोग लापता है उनके भी चिंता के कारण बुरे हाल हैं करीब एक दर्जन लोग लापता बताये जा रहे हैं।
मृतक के परिजनों को 5 लाख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को 5 लाख व घायलो को 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है। मृतको के परिजनों को शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की गई हैं ।
जैन ने लगाया आरोप
पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता निशंक जैन ने घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य देखे इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार इस क्षतिग्रस्त कुँए को बंद करने या सुधार किए जाने की मांग की जा रही थी। यदि इस कुएं को सुधार दिया होता तो आज इस दुर्घटना को घटित होने और निर्दोष जान बच जाती। उन्होंने मृतको के परिवारों को 10 लाख की राशि देने की मांग की है।
कब सबक लेगा प्रशासन
देशभर से कभी बोरबेल तो कभी गड्ढे में गिरकर मरने की खबरे आती रहती हैं आखिर प्रशासन कब इन घटनाओं से सबक लेगा। अभियान चलाकर ऐसे जगह को बंद कर दिया जाए तो कई जान बचाई जा सकती हैं। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।