दुनिया की मशहूर मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपना एक नया मोबाइल नोकिया लुमिया 900 लॉंच कर दिया है ये स्मार्टफोन बहतरीन लुक के साथ कई फीचर्स के साथ आया है। यह 2g व 3g दोनों को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमे 8 MP कैमरा CARL ZEISS लेंस के साथ है जिससे आप और भी बहतरीन फोटो ले सकते हैं।इसकी विडियो क्वालिटी 1.3 MP है जो की 30 FPS की गति से विडियो रिकॉर्ड की सुविधा के साथ है। यह मोबाइल माइक्रोसॉफ़्ट के विंडोज मोबाइल 7.5 मैंगो ऑपरेटिंग को सपोर्ट करता है जो की विंडोज का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी स्क्रीन 4.3 इंच अवाम इसका बजन 180g है। इसकी स्क्रीन AMOLED है जो की गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसमे 16GB इंटरनल मेमोरी है और 512MB रैम है। इसका प्रॉसेसर 1.4 ghz है जो इसे बहुत तेज गति प्रदान करता है।
इसकी कीमत लगभग Rs. 29000 INR